दिल्ली-एनसीआर में अपने सपनों का आशियान बनाने की चाहत रखने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली, नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाना चाहते हैं तो तीनों ही शहरों में आवासीय योजना लॉन्च हुई है। इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में 8 लाख रुपये में फ्लैट और 11 लाख रुपये में प्लॉट हासिल कर सकते हैं।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) ने 8500 फ्लैटों की योजना लॉन्च की है, जिसमें सबसे सस्ता फ्लैट 11 लाख रुपये का है। इस लिहाज से दिल्ली में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है। ये फ्लैट द्वारका और रोहिणी में है। इनमें कम आयु वर्ग के लोगों को फ्लैट की कीमत के लिए सिर्फ 11 लाख रुपये ही अदा करने होंगे।
दिल्ली के नरेला इलाके में मिलेंगे फ्लैट
DDA अधिकारियों के मुताबिक, अगर बात करें तो आवासीय योजना में कुल 8500 फ्लैट हैं और ये सभी नरेला इलाके में स्थित हैं. डीडीए द्वारा बनाए गए ये सभी फ्लैट LIG और EWS श्रेणी में आते हैं. आपको बता दें कि इन फ्लैटों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा जा रहा है.
10 से 15 हजार रुपये में कर सकेंगे आवेदन
डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, फ्लैट बुक करवाने के लिए ईडब्ल्यूएस से बुकिंग राशि 10 हजार रुपये है, जबकि एलआईजी के फ्लैट बुक कराने के लिए बुकिंग राशि 15 हजार रुपये तय की गई है।
8 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
आपको बता दें कि डीडीए द्वारा लॉन्च इन फ्लैटों की कीमत 7.90 से लेकर 12.42 के बीच रखी गई है. वहीं, नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपये से 12.42 लाख रुपये के बीच है. इसके साथ ही एलआईजी फ्लैट की कीमत 18.10 लाख रुपये से 22.80 लाख रुपये निश्चित की गई है.
डीडीए फ्लैट्स की खूबियां
डीडीए इन फ्लैटों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचा रहा है। स्कीम में क्रेडिट लिंक्ड योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी लोगों को मिलेगा। आसपास चौड़ी सड़कों और पानी सप्लाई की लाइन डाली गई है। लोगों की आम जरूरतों के लिए यहां डेयिरयों और रिटेल स्टोर की दुकानें आवंटित की गई हैं।
डीडीए हाउसिंग 2022 डीडीए फ्लैट्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानें कीमत और प्रक्रिया: https://www.indiangovtscheme.com/
for more update visit hindumetro