Saturday, August 31, 2024
HomeUncategorizedव्यापारियों और स्टार्ट-अप ओनर्स के लिए सुनेहरा मौका: एसबीसी गाला बिज़नेस एक्सपो

व्यापारियों और स्टार्ट-अप ओनर्स के लिए सुनेहरा मौका: एसबीसी गाला बिज़नेस एक्सपो

मुंबई में होने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा बिजनेस एवं इंडस्ट्रियल एक्सपो। एक्सपो 20 अप्रैल 2022 को होटल सहारा स्टार में आयोजित किया जा रहा है। एक्सपो का विषय और हेतु भारत में कोविड के पश्चात होने वाली व्यासाहिक कठिनाइयों, महिला उद्योजको को प्रोत्साहन, B2B एवं B2C को बढ़ावा और कई ऐसे सामाजिक और व्यासाहिक विस्तार के भरपूर अवसरों के फायदे प्राप्त होंगे।
बता दें की साई बिज़नेस क्लब द्वारा आयोजित यह एक्सपो न की केवल उपयुक्त फायदे देगा पर लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा। सम्मान समारोह में देश के जाने माने टीवी एक्टर्स, डायरेक्टर्स और विशिष्ठ अतिथि के तौर में बीजेपी के महामंत्री श्री जयेश जोशी (बिजनेस सेल) को भी निमंत्रित किया गया है।

WhatsApp Image 2022 02 11 at 6.27.21 PM » hindu metro
आयोजक डॉक्टर कृति वजीर जी ने विशेष रूप से बताया की यह एक्सपो आने वाले समय का बड़ा और जाना माना व्यासाहिक एक्सपो होगा क्योंकि इसमें सामाजिक, व्यासाहिक और मानसिक प्रवृत्ति का मेल किया गया है। इस तरह के इवेंट न केवल व्यसाइक दृष्टि बल्कि युवा पीढ़ी में स्वरोज़गार की चेतना बढ़ाने की दृष्टि से भी अहम् है।
साई बिजनेस क्लब ऐसी कई सोशल और कमर्शियल प्रवृत्ति से जुड़ा है। यह क्लब के प्रस्थापक डॉक्टर कृति वजीर जी ने राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कई अवार्ड प्राप्त किए हे और वे मानती हे की इस तरह के बिजनेस एक्सपो व्यापारिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देंगे। कॉविड के बाद जो व्यापारिक जगत में निराश थी, उन सबके लिए बड़ा और नया द्वार खोला जा रहा है। इस क्लब का हेतु ही राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय संपर्कों बढ़ावा देकर बिजनेस एक्टिविटीज को फैलाना है।
यह एक्सपो में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगतसिंह कोशियारीजी को आमंत्रण देने के लिए संपर्क किया गया है।
यह एक्सपो में विविध प्रकार के स्टॉल और टेबल्स का आयोजन किया गया है, जहा हर प्रकारके बिजनेस और व्यवसाय से जुड़े लोगो को अपने काम को प्रस्तुत करने मौका मिलेगा।
अवॉर्ड्स और स्टॉल्स बुकिंग के लिए संपर्क करे मोबाइल नंबर: 8805160100

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Resultados Apuestas Bet777

Apuesta Creada Eurobet

Betano Mejores Apuestas

1xbet Apuestas Parla

Recent Comments